अब आयोगों के माध्यम से होंगी परिवहन निगम में भर्तियां
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के समूह ख और समूह ग के पदों पर भर्तियां अब आयोगों के माध्यम से होंगी। समूह ख के रिक्त पदों पर भर्तियां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के माध्यम से की जाएगी। वहीं, समूह ग की भर्तियां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) करेगा।
सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलर परिवहन विभाग के तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके तहत अब चंदौली में बस स्टेशन व डिपो कार्यशाला के निर्माण के लिए कृषि विभाग की चिह्नित भूमि परिवहन विभाग को निश्शुल्क हस्तांतरित की जाएगी। परिवहन निगम में समूह ख के 187 और समूह ग के 19143 पद हैं। समूह ख के सहायक प्रबंधक, सहायक प्रबंधक (वाणिज्य) व सहायक प्रबंधक (प्राविधिक) जैसे पदों पर अब तक यूपीएसएसएससी के माध्यम से भर्ती होती थी। अब यूपीपीएससी के माध्यम से इन पदों को भरा जाएगा।
परिवहन निगम में समह ख के तहत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के 77 पदों को भरने क प्रस्ताव शासन को भेजा गया था अब आयोग से इन पदों पर भर्ती की जा सकेगी।