बस्ती: बाराबंकी से भदेश्वर नाथ सिंदूर बेचने जा रहा व्यवसाई खजुआ के पास सड़क हादसे में घायल..
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव के पास हाईवे पर एक सड़क हादसा सामने आया है। बाराबंकी से सिंदूर बेचने भदेश्वर नाथ मंदिर जा रहे युवक की बाइक में ठोकर लगने से वह अनियंत्रित होकर बाइक सहित सड़क किनारे गिर गया, जिससे उसको गंभीर चोटे आई हैं।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने उसे एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
घायल युवक आरिफ ने बताया कि वह बाइक से बाराबंकी से भदेश्वर मंदिर सिंदूर बेचे जा रहा था, कावड़ मेले के चलते काँवड़ भक्त को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे झाड़ी में चली गई।