नोएडा में फर्जी कंसल्टेंसी फर्म का भंडाफोड़
यूपी। उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो प्रतिष्ठित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों (Reputed Colleges and Universities) में एडिशन लेने के इच्छुक छात्र - छात्रों से ठगी किया करता था।
मामले में पुलिस ने गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ठगी करने वाले इस गैंग के बारे में एडिशनल डीसीपी (Additional DCP) मनीष कुमार मिश्रा ने जानकारी दी. एडिशनल डीसीपी ने इस संबंध में पीटीआई को बताया कि इस गैंग ने अपना कार्यालय नोएडा और महाराष्ट्र (Office Noida and Maharashtra के पुणे में बना रखा है.
माना जा रहा है कि इस गैंग ने सैकड़ों की संख्या में छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी किया है। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के कब्जे से अन्य वस्तुओं के अलावा 5.06 करोड़ रुपये के 61 पोस्ट-डेटेड चेक भी जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि रविवार की रात नोएडा के सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने इस गैंग से जुड़े दो महिलाओं समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया