Up News: पर्सनल कार में लगाया हूटर सीज हो गई SDM की कार..

 पर्सनल कार में लगाया हूटर सीज हो गई SDM की कार..

 गोरखपुर।  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में यातायात नियमों की अनदेखी कर पर्सनल कार में हूटर और पदनाम का स्टीकर लगाना डुमरियागंज के एसडीएम को भारी पड़ गया। 


फोटो - गोरखपुर में एसडीएम की गाड़ी हुई सीज

  कैंट पुलिस ने इनकी कार को सीज कर दिया है। गोरखपुर पुलिस (gorakhpur police) ने कार के ड्राइवर से जब गाड़ी के बारे में पूछा तो ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी एसडीएम संजीव कुमार (SDM Sanjeev Kumar) की है। 

 बता दें कि एसडीएम संजीव कुमार दीक्षित गोरखपुर में तहसीलदार भी रह चुके हैं खबरों के मुताबिक, जब एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई रेलवे जीएम ऑफिस (SP City Krishna Kumar Bishnoi Railway GM Office) के पास से जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में उनकी नजर एक प्राइवेट कार पर पड़ी। 

 इस कार पर हूटर लगा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार को रुकवा लिया था और कैंट पुलिस को वहां बुला लिया।  

 कैंट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने कार के ड्राइवर से पूछताछ की तो ड्राइवर ने बताया कि यह गाड़ी डुमरियागंज के एसडीएम संजीव कुमार दीक्षित (SDM Sanjeev Kumar Dixit) की है, जो कि पहले गोरखपुर के सदर तहसीलदार भी रह चुके हैं।  गोखपुर पुलिस की ओर से इस कार को नियमानुसार न चलाने पर सीज कर दिया गया है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415331761