अयोध्या से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बड़ी लापरवाही..

अयोध्या से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बड़ी लापरवाही

 अयोध्या। बीते शनिवार को अयोध्या से दिल्ली आ रही इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट मुसीबत में घिर गई। खराब  है की मौसम की वजह से इंडिगो का विमान दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लैंड नहीं कर सका, लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि विमान में केवल दो मिनट का ही फ्यूल बचा था। 

  


इस विमान में सवार एक यात्री ने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट कर इस भयावह अनुभव की जानकारी दी। 

     उन्होंने बताया कि विमान को दो बार Delhi Airport पर लैंड कराने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली।  इसके बाद विमान को चंडीगढ़ की ओर डाइवर्ट किया गया। ऐसे में इंडिगो पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन करने का आरोप लग रहा है। 


इस विमान में सवार डिप्टी कमिश्नर पुलिस सतीश कुमार (Deputy Commissioner of Police Satish Kumar) ने सोशल मीडिया पर बताया कि इंडिगो की ये फ्लाइट 13 अप्रैल की शाम 3.25 बजे अयोध्या से रवाना होने वाली थी और शाम 4.30 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी। हालांकि, लैंडिंग से लगभग 15 मिनट पहले पायलट ने ऐलान किया कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट (Flight) को वहां लैंड नहीं कराया जाएगा। कुछ देर तक विमान दिल्ली के आसमान में चक्कर काटता रहा, विमान ने दो बार लैंड करने की कोशिश भी की।  लेकिन दोनों बार नाकाम रहा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415331761