कम समय में ज्यादा नंबर कैसे लाये बेस्ट तरीके। Best ways to get more marks in less time.
दोस्तो अगर आप पढ़ रहे है। तो आपके मन में एक विचार जरूर होगा कि कम समय में हम ज्यादा नंबर कैसे लाएं। इसी बात को लेकर आप मंथन करते होंगे तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि कम समय में ज्यादा नंबर कैसे लें।
स्टूडेंट्स के जीवन में अंक पाने को लेकर बहुत से बच्चे सोचते रहते है की कम समय में परीक्षा में ज्यादा नंबर केसे लाया जाय।
जिन्होंने पूरे साल मौज मस्ती करी और अब Exam के नजदीक आने से टेंशन में आ चाहते है। की एग्जाम में अच्छे अंक (Marks) से पास केसे करे। यह पोस्ट हमने आप ही के लिए ही लिखा है। अगर आपके Papers अब बहुत नजदीक है। कुछ ही समय बचा है पेपर में और आपके पास रिविजन और ज्यादा तैयारी करने का टाइम बिलकुल नहीं है तो Tension की कोई बात नहीं। इस लेख में मै आपको बताऊंगा। कैसे आप कम समय होने पर भी अपने एग्जाम की बेहतर तैयारी कर सकते हो।
दोस्तो पूरे साल पढाई करना आपकी शिक्षा (Education) के लिए बहुत अच्छा होता है। लेकिन अगर आपका मन पढने में कम लगता हो या फिर आप पढाई के अलावा अन्य कामो में भी व्यस्त रहते है तो आप आसानी से एग्जाम के ठीक पहले भी अच्छी तैयारी कर सकते हो। इसके लिए बस आपको कुछ जरूरी चीजो का पर ध्यान रखना होगा और इस टाइम पिरीअड में आपको पूरे फोकस और दृढ़ निश्चय के साथ पढाई करनी होगी अगर आपको इसमें सफल होना है। इसे ध्यान देगे तो आपका रिजल्ट भी बहुत बेहतर हो जायेगा।
How To Get Good Marks in Exam Tips in Hindi
1.Guess पेपर्स से तैयारी करे। Prepare with Guess Papers
अगर परीक्षा सर पर हो तब ऐसे समय में हमारे पास पूरी किताब पढना या फिर पूरा बुक्स रिविजन (book revizan) करने का समय बिलकुल भी नहीं होता है।
इस स्थिति में किताब को रट्टा मारना व्यर्थ माना जाता है। इस टाइम में जरुरी होता है की आप स्मार्ट (smart) तरीके से पढाई करे। स्मार्ट तरीके से पढने का सबसे बेस्ट तरीका है- गेस पेपर्स (Guess paper) से एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए। आपको किसी भी बुक्स की शॉप पर सभी सब्जेक्ट के Guess paper आसानी से मिल जायेंगे।
जिसमे आपको Last Year और उससे भी पहले के लगभग सारे पुराने पेपर और का मॉडल पेपर (madal papaer) मिल जाता है। जिसमे सारे प्रश्न (Question) बहुत महत्वपूर्ण (Important) होते है। इन पेपर में जो Question होते है। उनसे अगर आप तैयारी करते हो तो निश्चित रूप से आपके पूरे साल किताब पढने के बराबर माना जाता. इन गेस पेपर में सारे Question Most important वाले ही होते है। जिनका आपके पेपर्स में आने के बहुत ज्यादा चांसेस होते रहते है। अगर आप इनको अच्छी तरह से पढ़ लेते है तो आपको 70% तक Marks आसानी से मिल सकता हैं।
2. नोट्स बनाये। make notes
नोट्स (Notes) दोस्तो विद्यार्थी जीवन में नोट्स बहुत ही जरूरी होता है। बता दे अगर कम समय में अगर आपको अधिक पढाई करना है तो इसका सबसे आसान तरीका है यह है की आप अपने सब्जेक्ट (subject) के नोट्स बनाये। गेस पेपर (Guess paper) से आपको बहुत important question का पता लग जाता है। इन Question का आप जब नोट्स बनाकर पढ़ते है तब आपको इसे दोबारा रिविजन करने कोई जरूरत नहीं होती।
दोस्तो नोट्स बनाकर सबसे बड़ा फायदा है की जो हमें पढ़ते है तो हम पाते है की यह हमारे बड़े आंसर को छोटा कर देता है। जिससे हमे पढने में आसानी होती ही है साथ ही यह समझने में भी काफी आसान हो जाता है। खुद के द्वारा बनाये गये नोट्स हमें जल्दी समझ आ जाते है। इस तरह से जब आप खुद नोट्स (notes) बनाकर एग्जाम का तैयारी करते हैं तो आपको इसका बहुत अधिक फायदा मिलेगा जो की आपके रिजल्ट को बढ़िया बनाने में मददगार साबित होता है।
3. पेपर के हिसाब से तैयारी करे। Prepare according to the paper
अगर आप पेपर के हिसाब से तैयारी करे तो यह बहुत अच्छा तरीका है। आपको बता दे।
सबसे जरुरी बात..
इसे आप एक टॉप सेक्रेट भी कह सकते है। अधिकतर टॉप करने वाले बच्चे इसी स्ट्रेटजी से अपना एग्जाम देते है। और एग्जाम में High Percentage पाते है। आपको को बता दे ज्यादा बोर न करते हुए वह टॉप सीक्रेट बता रहे है तो दोस्तों वह सीक्रेट है – अपने एग्जाम की तैयारी अपने पेपर के हिसाब से ही करे..उसी तरीके से तैयारी करे जिस तरीके से पेपर में नंबर मिलते है। अर्थात Qustion number के हिसाब से तैयारी करे।
यानी आपका पेपर English का है तो आपको इंग्लिश की सभी बुक ( All Books) लेकर नही पढ़ने बैठना चाहिए बल्कि आपका पेपर अगर 100 Marks का है। तो आपको यह देखना होगा की आप कैसे 100 में से अधिक से अधिक नंबर प्राप्त करे। आपको देखना होगा की इंग्लिश के पेपर (English Paper) में किस पार्ट्स में कितने नंबर मिलता है। जैसे इंग्लिश का आपका पेपर
कितने पार्ट्स में डिवाइड है -
A. Reading Section।
B.Books Section
C.Grammer Section
D. Writting Section
अगर आपका पेपर इस हिसाब से आता है। तो और सभी सेक्शन 25 – 25 Marks के है। यानि पूरा 100 Marks.. का...
तब आपको एग्जाम की तैयारी के लिए अपनी बुक्स ही रट्टा नहीं मारना है। बुक्स पढोगे तो आपकी तैयारी सिर्फ 25 Marks की ही होगा। आपको अधिक नंबर लाने के लिए सारे सेक्शन कवर करे तभी आपका High Marks आए गा।
बस आपको Smartly अपने सिलेबस (स्लेवस) को पेपर के हिसाब से Complete करना है। और यह फार्मूला अपने सभी Subject की तैयारी में लग जाना है में आपको गारंटी देता हूं की अगर आपने इस तरीके को अच्छी तरह से फॉलो करते हैं तो आप अच्छे Marks ला सकते हो।
प्रिय मित्रो, भले ही आपके पास समय बहुत कम है और आप अपने Exam को लेकर Tension में चल रहे हैं
आप दिए गए जानकारी के जानकारी के अनुसार हो पढ़े। आप कम समय में ही बहुत अच्छे मार्क्स हासिल कर लोगे। लास्ट में आपको यही कहना चाहता हूं की ” इस कुदरती दुनिया में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसे आप सोचने के बाद हासिल न कर पाओ ” अगर आपको खुद पर विश्वास (Belive) है। तो आपके लिए रास्ता खुद बनने लगता है।