होनहारों ने देखा परिंदों का संसार
बस्ती। अंतरराष्ट्रीय आर्द्रभूमि दिवस पर जलीय जैव विविधता को बच्चों को बताया गया। होनहार बच्चों को बताया किया पारिस्थितितंत्र में किस तरह से जलीय जीवों की उपयोगिता है।
जिला वन अधिकारी के नेतृत्व में नगर बाजार के स्वामी विवेकानंद स्कूल के विद्यार्थियों एवं पोखरानी /अठदमा ग्रामीण वासियों को पर्यावरण और वन्य जीवन के बारे में जागरूक करने के लिए चन्दो ताल पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला वन्य अधिकारी ने चंदों ताल में बच्चों को चिड़ियों और नम भूमि के बारे में बताया। बच्चों को पर्यावरण और वन्य जीवन के प्रति जागरूक व प्रकृति के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
डीएफओ ने नम भूमि के बारे में भी बताया जैसे कि उनके प्रकार, उनके महत्व, और उनके संरक्षण के तरीके। कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत रुचि दिखाई और उन्होंने वन्य जीवन और पर्यावरण के बारे में बहुत कुछ सीखा। बच्चों को पर्यावरण और वन्य जीवन के प्रति जागरूक करने में कार्यक्रम सफल रहा और उन्हें प्रकृति के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए आर्द्रभूमि दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दिए गए।
क्षेत्रीय वनाधिकारी राजू प्रसाद ने युवाओं के मध्य विविधता के अर्थ पर चर्चा करते हुए अपने आसपास उपस्थित विभिन्न विविधताओं को पहचान कर उनके महत्व को जानने के लिए कहा। सचल दल प्रभारी बस्ती मंडल सुनील गौड़ ने वेटलैंड
को पर्यावरण का पूरक बताते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारे शरीर के किडनी का रक्त शोधन का कार्य करती है उसी प्रकार वेटलैंड भू जल को स्वच्छ करती हैं। इस दौरान परिंदों का संसार देख कर होनहार बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए। कार्यक्रम के समापन पर सभी को पक्षियों व आद्रभूमि की शपथ दिलाई गई ।