फेसबुक से दोस्ती; घर से भागे प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद दी जान
कानपुर: फेसबुक से दोस्ती होने के बाद युवक और किशोरी प्रेम के बंधन में बंध गए। दोनों ने शादी करने की ठानी और स्वजन के विरोध करने पर दोनों अपने घरों से भाग सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। किशोरी के पिछड़ी जाति का होने के चलते युवक के स्वजन शादी को राजी नहीं हुए। दोनों ने पनकी पड़ाव क्रासिंग के पास सोमवार देर रात गरीबरथ एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक और किशोरी का शव लेकर उनके स्वजन चले गए।
फतेहपुर के बिंदकी खजुआ निवासी गिरीश मिश्र का 21 वर्षीय बेटा अनुभव बांदा में रहकर क्रेन चलाता था। अनुभव का भाई गौरव भी आवास विकास, पनकी में रहकर क्रेन चलाता है। पुलिस के मुताबिक, स्वजन ने बताया कि अनुभव की छह महीने पहले फतेहपुर के किशनपुर की 17 वर्षीय किशोरी से दोस्ती हुई थी, फिर प्रेम संबंध हो गए। किशोरी पिछड़ी जाति से थी, इसलिए अनुभव के घरवाले शादी को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई और आठ दिन पहले घर से भागकर फतेहपुर स्टेशन पर मिले। वहां से दोनों ट्रेन से कानपुर आ गए।
उधर, अनुभव के बिना बताए गायब होने पर क्रेन कंपनी की ओर से बांदा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई, जबकि किशोरी के घरवालों ने किशनपुर थाने में गुमशुदगी लिखाई। शादी न हो पाने से निराश प्रेमी युगल ने सोमवार रात 11 बजे दिल्ली से आ रही गरीबरथ एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी पनकी चौकी प्रभारी अमरनाथ ने बताया कि दोनों आठ दिन पहले घर से निकले थे। किशोरी के पिता, भाई व मामा, जबकि युवक का भाई गौरव पहुंचा था।