"मोदी फिर बनें पीएम" इस दुआ के साथ दरगाह पर चढ़ाई गई चादर
"मोदी फिर बनें पीएम", इस दुआ के साथ साबिर साहब की दरगाह पर मुस्लिमों ने चढ़ाई चादर
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स और मुस्लिम समाज (Shadab Shams and Muslim society) के लोगों ने हरिद्वार के कलियर शरीफ में स्थित साबिर साहब की दरगाह पर चादर पेश की. इसके साथ ही एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें और देश में मजबूत सरकार बने, इसको लेकर दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगी गई.
इस दौरान कव्वालों द्वारा कव्वाली का भी प्रोग्राम किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कव्वालों ने कलाम भी सुनाए. वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया आज विश्व प्रसिद्ध साबिर साहब की दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जीत को लेकर चादर पेश की गई.