News : CRPF जवानों ने किया शहीद की बेटी का कन्यादान, 2010 में शहीद हुए थे दुल्हन के पिता..

 CRPF जवानों ने किया शहीद की बेटी का कन्यादान, 2010 में शहीद हुए थे दुल्हन के पिता

राजस्थान के अलवर में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां CRPF के अधिकारी और जवानों ने शहीद जवान की बेटी की शादी में सहयोग कर पिता और भाई का फर्ज निभाया। राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के दुब्बी (dubbi) गांव में अमर शहीद राकेश मीना की बेटी की शादी 23 अप्रैल को हुई।  इस शादी में सीआरपीएफ के अधिकारी भी आए और कन्यादान किया। दुल्हन के पिता 2010 में शहीद हो गए थे। पिता के जाने के बाद परिवार टूट सा गया था। 



शहीद के चाचा रामप्रसाद प्रकाश भाबला ने बताया कि शहीद राकेश मीना के चार बेटियां हैं। जिनमें से सबसे बड़ी बेटी सारीका का विवाह नरेंद्र मीना निवासी कठूमर के साथ 23 अप्रैल को सम्पन्न हुआ. इस शादी में सीआरपीएफ के अधिकारियों ने सारीका को आशीर्वाद दिया। इस दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के डीआईजी संजय के साथ दो कमांडेंट, इंस्पेक्टर, राजगढ़ पुलिस उपाधीक्षक मनीषा मीना एवं सीआरपीएफ बटालियन के जवान मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415331761