तृतीय दिवस पर राम कथा की महिमा व सती चरित्र का वर्णन

तृतीय दिवस पर राम कथा की महिमा व सती चरित्र का वर्णन


नगर बाज़ार/बस्तीः नगर पंचायत नगर बाजार कप्तानगंज रोड नगर थाना निकट पाटेश्वरी माता मन्दिर में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव कार्यक्रम के तृतीय दिवस मे मानस के रसिक प्रवक्ता कथावाचक महन्थ गिरजेश दास जी महाराज पोखरा सरकार ने कहा कि गृहस्थ जीवन में नियम व संयम पूर्वक रहते हुए ईश्वर का सानिध्य पाने का सबसे सरल मार्ग राम कथा ही है। यह एक ऐसा माध्यम है जो सर्व सुलभ है। अपने गृहस्थ जीवन को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए हम भगवत भक्ति भी कर सकते हैं। कथा व्यास ने कहा कि दैनिक जीवन में तमाम ऐसी स्थितियां उत्पन्न होती हैं जब हम अपने सामाजिक तथा पारिवारिक जीवन से किसी न किसी रूप में विमुख हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में राम कथा ही हमें अपने परिवार समाज तथा देश के लिए जिम्मेदार एवं जवाबदेह बनाती है। 

कथा के दौरान भागवत कीर्तन से पूरा पंडाल झूम उठा। इस मौके पर कथा के मुख्य यजमान राना दिनेष प्रताप सिंह ( चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत नगर बाजार ) हीरालाल चौरसिया , रामकुमार कसौधन , प्रमोद गुप्ता, दुर्गेश सोनी, आशू सिंह , विवेक पाठक , मयंक द्विवेदी , अनिल कुमार गुप्ता , सुनील दत्त शर्मा , सुबाश सोनकर , कुलदीप गुप्ता , विशाल रवि द्विव्यांशूत्रिपाठी रौनक कृष्णा आरती कुशलावती राजनीता सिंह आँचल सौम्या शुशीला स्वेता सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415331761