छठ पूजा शायरी और स्टेटस - chhath puja shayari and status
Chhath Puja Shayari: प्रिय मित्रो छठ पूजा (chhath puja) पर छठ माता व भगवान सूर्य की उपासना के साथ यह पूजा किया जाता है। इसे कार्तिक छठ (Kartik Chhath) भी कहते है। यह कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाई जाती है। तो इस दिन श्रद्धालु गंगा नदी ( The River Ganges) के तट पर गंगा नदी के पवित्र जल से स्नान करते है।
ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओव्रत रखो जी और
छठी मैया के गुण गाओ
पहली अर्घ्य की बधाई
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
Happy Chhath Puja
छठ का आज है पावन त्यौहार
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास
जल्दी से आओ अब करो न विचार
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद
हैप्पी छठ पूजा
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।
chhath puja shayari hindi me
छठ मैया आशीर्वाद दे इतना
की सब जगह आपका नाम हो,
दिन दूना रात चौगुना व्यापार हो
घर और समाज में आप करें राज
यहीं कामना है हमारी आपके लिए
छठ की ढेरों शुभकामनाएं!
छठ पूजा आए बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का टला,
हमेशा आप मपैर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
Wish u Very Very Happy Chhath Puja
Chhath Puja Special Shayari
गेहूँ का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, निम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटें घर-घर लड्डू
जय छठी मैया
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाल हर दिन लायें खुशियाँ अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
छठ पूजा 2023 को हम सब करें वेलकम.
Happy Chhath
नदी किनारे आये जब सूरज की लाली , सब होते खड़े लिए हांथ में थाली , आग्रह देते सब सूर्य देव को , भोग लगते सब छठी मइया को , छठ का तयोहार मुबारक हो सबको।
छठ पूजा का पावन पर्व है, सूर्य देव की पूजा का पर्व
करो मिल के सूर्य देव को प्रणाम, और बोलो सुख शांति दे अपार
हैपी छठ पूजा।