शूटिंग खिलाड़ी ने दी थी कुलपति को धमकी, पुलिस कर रही तलाश
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस को आरोपित का सुराग लग गया है। अभी वह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने गुरुवार को जिन नंबर से कुलपति के पास काल आई थी, उनके मोबाइल चलाने वालों को पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे जानकारी जुटाने पर आरोपित का पता लग गया है। एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित शूटिंग का खिलाड़ी नवोदित सिंह है। वह सचेंडी के सिंहपुर का रहने वाला है। कुछ दिन पूर्व उसने सीएसजेएमयू में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वहां उसकी कोच और अन्य अधिकारियों से प्रतियोगिता से बाहर किए जाने पर कहासुनी हुई थी। जांच में पता चला है कि आरोपित ने गांव के बाइक सर्विसिंग करने वाले रवि कुशवाहा, शिव सिंह और नमृता तिवारी के मोबाइल से कुलपति को काल की। सभी को उसने मोबाइल फोन में बैलेंस न होने का बहाना बनाया था। आरोपित के घर नोटिस भेजा गया है।