अवैध शराब बिक्री व तस्करी रोकने की कार्रवाई तेज
लखनऊ : राजधानी में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार देर रात्रि तक आबकारी टीम ने लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे पर संदिग्ध भारी वाहनों तथा हल्के वाणिज्यिक वाहनों न की सघन तलाशी ली।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि विभूतिखंड, गोमतीनगर में संचालित बार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारों में मदिरा का स्टाक रजिस्टर से मिलान किया गया।
ग्राहकों की आइडी कार्ड द्वारा आयु वेरीफाई की गई और क्लब मोमेंट्ज़ बार पर नो स्मोकिंग जोन में धूमपान करा जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।