गूगल पर रिव्यू देने का झांसा देकर अपराधियों ने ठगा
प्रयागराज : गूगल पर रिव्यू देने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने अंजू सूर्यवंशी को ठग लिया। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़िता ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। अशोक नगर नेवादा निवासी अंजू ने पुलिस को बताया कि करीब 25 दिन पहले उसने टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन किया। इसके बाद गूगल पर रिव्यू देने के लिए उसे 150 रुपये मिले। कुछ देर बाद बताया गया है कि टास्क पूरा करने पर कमीशन मिलेगा।
तब उसने दो हजार रुपये का निवेश किया, जिसके बदले 28 सौ रुपये मिले। अगले दिन पांच हजार लगाने पर साढ़े छह हजार मिलने की बात कही गई। टेलीग्राम ग्रुप के संचालक ने नुकसान के भरपाई की जिम्मेदारी ली। तब अंजू ने आनलाइन पैसा ट्रांसफर कर दिया, मगर वापस नहीं मिले। अलबत्ता और पैसे की मांग की गई।