बस्ती की बेटी ने UPSCकी परीक्षा पास कर जिले का बढ़ाया मान

 बस्ती की बेटी ने UPSCकी परीक्षा पास कर जिले का बढ़ाया मान

- बस्ती जिले के बिरतिहा (बानपुर) गांव निवासी है अलका तिवारी

- अलका तिवारी के चयन लोगों में खुशी का माहौल

यूपी/बस्ती।  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की 24 वर्षीय बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा (UPSC exam) में अपना परचम लहराकर जिले का नाम रोशन किया है। 



जिले के कुदरहा विकास खंड के अंतर्गत बिरतिया गांव के स्वर्गीय बीरेन्द त्रिपाठी की बेटी अलका तिवारी ने UPSC की जारी परिणाम में 657 वां रैक लाकर बस्ती का गौरव बढ़ाया है। 

शिक्षा

जिले से ही अलका तिवारी हाई स्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा सावित्री विद्या बिहार से ग्रहण की।

 स्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की। यूपीएससी की तैयारी दिल्ली से कर रही थी। मंगलवार को जारी परिणाम में अलका तिवारी का नाम आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल है। परिवार को बधाई दे रहे हैं।

 विशेष योगदान 

 अलका तिवारी के पढ़ाई में चाचा चाचा धीरेंद्र त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा है। अलका तिवारी दो बहन एक भाई में सबसे छोटी है। बेटी के इस सफलता की सूचना मिलने के बाद माता सरोज बाबा भानु प्रताप त्रिपाठी,चाचा धीरेन्द्र त्रिपाठी मैं काफी खुशी है। वही बधाई देने वालों का ताता भी लगा है। अलका तिवारी बस्ती जिले की बालिकाओं के लिए प्रेरणा मिल सकेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415331761