बिना इंटरनेट के चलेगा Google Maps, बस करना होगा ये छोटा सा काम, डेटा के साथ बैटरी भी होगी सेव!

 
बिना इंटरनेट के चलेगा Google Maps, बस करना होगा ये छोटा सा काम, डेटा के साथ बैटरी भी होगी सेव
!

  गूगल मैप्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि गूगल मैप्स जल्द ही एक शानदार फीचर की एंट्री होने करने जा रहा है जो कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी (Satellite Connectivity) को बेहतर करने वाला है। इसमें यूज़र्स बिना वाई-फाई और सेल्यूलर नेटवर्क (cellular network) के भी लोकेशन शेयर कर सकेंगे।

 कहा जा सकता है कि यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है, जिसके इलाके के आस-पास मोबाइल नेटवर्क की समस्या रहती है। जानकारी के मुताबिक गूगल मैप्स सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर (Google Maps Satellite Connectivity Feature) फिलहाल बीटा वर्जन 11.125 के लिए लॉन्च किया गया है। 

इस अपडेट की सबसे खास बात यही होगी कि यूजर्स गूगल मैप्स (Users Google Maps) में बिना इंटरनेट के भी अपनी लोकेशन (Location) शेयर कर पाएंगे, लेकिन इसकी भी एक सीमा है।

 इसमें यूजर्स एक दिन में सिर्फ 5 बार ये लोकेशन शेयर कर पाएंगे। साथ ही हर 15 मिनट के अंतराल पर ही ये पॉसिबल हो पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415331761