Basti News: मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अम्बेडकर जयन्ती...

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अम्बेडकर जयन्ती...

 बस्ती।  भारत रत्न डा० भीम राव अम्बेडकर जी का 134वॉ जयन्ती आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह  की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने डा० भीम राव अम्बेडकर के जयन्ती पर उनके आदर्शों एवं विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि डा० भीमराव अम्बेडकर ने सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए सबको सम्मान और व न्याय दिलाने का कार्य किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।



 इस अवसर पर अपर आयुक्त राजीव पाण्डेय, संयुक्त विकास आयुक्त पदमकान्त शुक्ल, प्रशासनिक अधिकारी संतोष पाण्डेय, न्याय सहायक रमेश चन्द्र  कन्नौजिया, नाजिर अनुपम चौधरी, अमित उपाध्याय, शलभ श्रीवास्तव, आलोक सिंह, संदीप यादव, पवन यादव, संजय कुमार आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।   

     भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी एस ,अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र , सीआरओ संजीव ओझा, उप जिलाधिकारी रामकृष्ण चौधरी व कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी एस ने बाबा साहेब के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर समानता के साथ सामाजिक उत्थान के जो कार्य किए हैं उन्हें पीढ़ियां याद रखेंगे। उनका कहना था कि न्याय बंधुता, समता और स्वतंत्र समाज ही मेरे आदर्श है। बाबा साहब सभी के लिए आदर्श थे उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे समाज को एक नई दिशा और दशा मिल सके। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि राज्य की सेवा में हमें जो दायित्व सौंपा गया है उनका पूर्ण निष्ठा ईमानदारी एवं समय से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आपके पास अपनी फरियाद समस्या लेकर आने वाले लोगों की समस्या को प्रथम प्राथमिकता पर  सुनकर उनका गुणवत्ता परक निस्तारण करें। अपने कार्य को सेवा भाव के रूम में लेकर अपने कर्म, वचन, व्यवहार से एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। 

अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र ने बाबा साहेब द्वारा दलित शोषित पिछड़ों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माता बाबा साहेब ने समाज सुधार के लिए जो अवधारणा परिकल्पनाए एवं अनुच्छेद दिए गए हैं उससे समाज में समानता का अधिकार लोगों को मिला है। उन्होंने कहा कि मानव की मानव से जो समानता की परिकल्पना बाबा साहेब ने की थी वह साकार हो रही है यह संविधान की देन है कि उस में दिए गए अधिकारों से हमें समानता मिली है।

  इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के सूर्य लाल ,जितेंद्र श्रीवास्तव, सांख्यिकी अधिकारी अजय चौधरी, राजेश रंजन, रंगीलाल, बृजेश श्रीवास्तव, नाजिर जितेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मिश्रा, अभिनव ओझा ,धनंजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415331761