सड़क दुर्घटना में घायल; इलाज के दौरान मौत
बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के महराजगंज बेलघाट मार्ग पर बंजरिया चौराहे के पास साइकिल सवार बुजुर्ग को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुँचाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नकटीदेई बुजुर्ग गांव निवासी जगराम सैनी (65) पुत्र रामफेर सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे अपनी साइकिल से फरेंदा गांव की तरफ गए थे। वहां से वापस साइकिल से कप्तानगंज जा रहे थे। अभी वह बंजरिया चौराहे के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुँचाया। जहाँ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार को अस्पताल में उनकी मौत हो गई।