चोरो ने बैटरी की दुकान में किया चोरी, सीसीटीवी फुटेज के सहारे तलाश जारी...
यूपी,बस्ती। नगर पंचायत कप्तानगंज के टिनिच रोड पर स्थित एक बैटरी की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपए की बैटरी चुरा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दैलापुर निवासी महेंद्र कुमार कस्बे में अंबे बैटरी के नाम से थोक एवं फुटकर बैटरी इन्वर्टर दुकान चलाते हैं।
पीड़ित महेन्द्र ने बताया कि जब वह सुबह दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान में चोरी हुई है तो तत्काल उन्होंने डायल 112 को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल किया और महेन्द्र से पूछताछ की महेन्द्र ने बताया कि चोर द्वारा दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखी लगभग 40 बैटरी चुरा ली गई है व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया गया है। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक दुबे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं अगल बगल के दुकानों का सीसीटीवी फुटेज को गहनता से चेक किया। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।