सहायक अध्यापक ने किया बहाली की मांगः कहां मेरे साथ षड़यंत्र हुआ
बस्ती। गौर विकास खण्ड कम्पोजिट विद्यालय पैकोलिया में तैनात सहायक अध्यापक पवन कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग किया है कि वह निर्दोष है और उसे बहाल किया जाय। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में सहायक अध्यापक पवन कुमार ने बताया कि दलित होने के नाते कुछ लोग जाति सूचक गालियां देते हुये उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही तरह-तरह का षड़यंत्र धन उगाही की नीयत से कर रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत में सहायक अध्यापक पवन कुमार ने बताया कि वह गौर विकास खण्ड क्षेत्र के पैकोलिया थानार्न्तगत जलालाबाद का निवासी है। पूर्व में वह गौर विकास खण्ड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलालाबाद में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत था।
जलालाबाद गांव के दान बहादुर पुत्र राम उजागिर, मनीष दूबे पुत्र राजेन्द्र दूबे, राजधर दूबे पुत्र रामशंकर, गिरजाशंकर पुत्र शक्तिधर, हरि प्रसाद पुत्र राम अचल, शनि पुत्र देवनरायन, राम प्रकाश दूबे पुत्र राम सुन्दर, अमन पुत्र विनोद, विवेक दूबे आदि दलित होने के नाते और गांव के विद्यालय में पढाने के कारण जलन रखते हैं। उन लोगों ने जलालाबाद गांव की महिला सोनी यादव पत्नी कनिकराम यादव को मोहरा बनाकर षड़यंत्र रचा आये दिन धरना प्रदर्शन की धमकी देकर रूपये की मांग करते हैं।
उसकी प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बताया कि 14 अगस्त की रात्रि को अश्लील गानों पर ठुमके लगाने का जो वीडियो सार्वजनिक हुआ उससे उसका कोई लेना देना नही है। कुछ लोगों ने षड़यंत्रपूर्वक विद्यालय का ताला तोड़कर उक्त कार्यक्रम कराया, उस समय वह घर पर थे। उन्होने घटना की लिखित सूचना पैकोलिया थाने को दिया किन्तु अभी तक दोषियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सहायक अध्यापक पवन कुमार ने बताया कि वे निदोष हैं और दलित होने के नाते उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। मांग किया कि उन्हें बहाल करने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किया जाय। वे पूरी तरह से निर्दोष हैं।