दारोगा पुत्र ने साथी संग किशोरी से किया अश्लील हरकत
आगराः खंदारी क्षेत्र में रविवार रात दारोगा पुत्र ने साथी के साथ मिलकर किशोरी को बुरी नीयत से दबोच लिया। उसका मुंह दबाकर अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी के चीखने पर आरोपित की मां भागती हुई आई और आरोपितों को दौड़ा लिया। पुलिस ने छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है।
सांकेतिक फोटो |
किशोरी के पिता खंदारी क्षेत्र में खाना बनाकर बेचने का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार रात डेढ बजे अनंत और चेतन शर्मा ने बेटी के मोबाइल पर फोन कर खाना पैक कर देने के लिए कहा। बेटी ने इतनी रात खाना न मिलने की बात कही। दोनों युवक घर आ गए। बेटी से बात कर दरवाजा खुलवाया। अंदर घुसते ही अनंत ने बेटी का मुंह दबाया और चेतन ने अश्लील हरकत करना शुरु कर दिया। बेटी की चीख सुनकर उसकी पत्नी मां ऊपरी मंजिल से नीचे आईं ।
उनको देखते ही आरोपित भागने लगे। पुलिस ने बताया कि आरोपित चेतन के पिता दारोगा हैं और वर्तमान में मथुरा में तैनात हैं। पीड़ित के पिता ने बताया कि सुबह आरोपित के पिता थाने आ गए थे। मामला दबाने के प्रयास किए। किशोरी की मां ने साफ मना कर दिया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है।
पुलिस आरोपितों को हिरासत में लेने की पुष्टि नहीं कर रही है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक कुमार ने बताया कि दो युवकों पर छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।