फौजियों से भिड़ीं महिला पुलिसकर्मी
आगराः फतेहाबाद रोड पर होटल रमाडा कट के पास रविवार रात फौजियों की कार महिला पुलिसकर्मियों के स्कूटर से टकरा गई। फौजियों और महिला पुलिसकर्मियों में विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया।
विवाद का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि किसी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। प्रसारित वीडियो के आधार पर महिला पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है।