राजकीय विद्यालयों की बदलेगी सूरत, भेजे गए 115 करोड़
प्रयागराज : माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन की आनलाइन मानीटरिंग कराने के साथ उन राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, जहां अभाव है। इसके लिए विद्यालयों को प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत समृद्ध किया जा रहा है। योजना से आच्छादित करने के लिए प्रदेश के 755 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिसके लिए 330 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पहले चरण के लिए 115 करोड़ रुपये 62 जिलों में विद्यालयों के लिए भेजे गए हैं।
बाउंड्रीवाल की सुविधा
प्रदेश में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के कई राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल नहीं है। कुछ जिलों में शहर के विद्यालय की भी बाउंड्रीवाल टूटी है। इसके अलावा कक्ष की कमी के कारण भी पठन-पाठन को लेकर कठिनाई होती है। अपर शिक्षा निदेशक (एडी) राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को संसाधनों से युक्त करने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत धनराशि दी जा रही है। इससे विद्यालयों के निष्प्रयोज्य हिस्से का ध्वस्तीकरण कराया जाएगा। अतिरिक्त कक्ष बनवाए जा सकेंगे। मरम्मत कार्य भी कराए जाएंगे।
पेयजल व्यवस्था
इसके अलावा पेयजल व्यवस्था को लेकर भी कार्य कराया जाएगा। प्रथम चरण में जिन जिलों से प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं, उनके लिए 115 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। शेष जनपदों से प्रस्ताव मिलने पर उन्हें भी विद्यालयों में शिक्षण को ध्यान में रखकर सुविधाएं बढ़ाने के लिए धनराशि भेजी जाएगी। अपर शिक्षा निदेशक ने बताया कि विद्यालयों में बेहतर सुविधाएं होने पर पठन-पाठन की स्थिति और अच्छी हो सकेगी।