बस्ती में आदमखोर भेड़ियों का झुंड वाला वीडियो Social media पर वायरल, वन विभाग की टीम...
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मेढौवा डिहवा में शनिवार रात भेड़ियों जैसे झुंड़ सड़क पर दिखने से पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिससे वन विभाग की टीम भेड़ियों की तलाश में जुट गई।
सूचना डायल 112 सहित वन विभाग
ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 सहित वन विभाग की टीम को दिया। मिली सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। झाड़ी,गन्ने के खेत, बाग सहित अन्य जगहों पर वन विभाग की टीम खोजबीन में जुटी थी।
सोशल मीडिया वीडियो
पूरे जिले में भेड़िया जैसे दिखने वाले झुंड का वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। से देखने के बाद लोग दहशत में हो गए। वायरल वीडियो को एक्सप्रेस मॉर्निंग सत्यापित नहीं करता है।
वन विभाग के टीम ने बताया
सुबह करीब 3 बजे भी वन विभाग की टीम फिर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन में जुटी है। वन विभाग के राजू प्रसाद ने बताया कि सूचना पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। खोजबीन जारी है ग्रामीण को नंबर दे दिया गया है जैसे ही कही नजर आए तुरत सूचना दे और लगातार टीम तलास में जुटी हुई है।
इस दौरान वन विभाग के ज्ञान प्रकाश गौतम, रामदयाल माली, गिरजेश, नंदू श्रमिक, संजय निषाद, रविन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा, राम सेवक सहित गांव के लोग तलास में जुटे रहे।