जुलूस में बड़े झंडों को लेकर न आएं, आपत्तिजनक नारे न लगाएं
कानपुर : शहरकाजी मौलाना मुश्ताक अहमद मुशाहिदी ने शारदा नगर स्थित मस्जिद गौसिया में जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर उलमा व जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों के सदस्यों के साथ बैठक की। कहा कि इतने बड़े झंडे लेकर न आएं।
जिसे संभाल न सकें। आपत्तिजनक नारा न लगाएं, जिससे दूसरों की भावनाएं आहत हों। जुलूस शारदा नगर से उठाया जाएगा। आल इंडिया सुन्नी उलमा काउंसिल के महासचिव हाजी मोहम्मद सलीस , मौलाना सैफुल हशमत, नफीस, हाफिज मुबीन मुशाहिदी, हाफिज अबरार अजहरी, हाफिज मकबूल निजामी आदि उपस्थित रहे।