स्तुति पाण्डेय का ग्राम विकास अधिकारी पद पर चयन
बस्ती। बस्ती सदर विकासखण्ड के ताडीजोत गांव निवासी दिनेश पाण्डेय की पुत्री स्तुति पाण्डेय का चयन ग्राम विकास अधिकारी पद पर हुआ है। स्तुति पाण्डेय की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग एवं इंटरमीडिएट तक की शिक्षा बस्ती में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में हुई ।
स्तुति पाण्डेय की शिक्षा की तैयारी बड़े भाई अभिषेक पाण्डेय ब्रांच मैनेजर मांधाता प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में प्रयागराज और प्रतापगढ़ में हुई । इनके पिता दिनेश पाण्डेय भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता और माता गृहणी है । स्तुति पाण्डेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबा उदय राज पाण्डेय शिक्षक और दादी , माता पिता व गुरुजनों को दिया। चयनित होने पर उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंधक विनय शुक्ला और प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र पाण्डेय क्षेत्र के कन्हैया लाल गुप्ता, सुभाष गुप्ता एवं क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।