प्रिया शुक्ला बनी लेखपाल से ग्राम पंचायत अधिकारी
बस्ती। दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के शुकुलपुरा गांव निवासी प्रिया शुक्ला का चयन ग्राम पंचायत अधिकारी(वीपीओ) के पद पर हुआ है। अभी दो माह पहले इनका चयन हर्रैया तहसील मे लेखपाल पद पर हुआ है।
वर्तमान समय मे लेखपाल पद पर कार्यरत है। इससे पहले उन्होंने परीक्षा पास होने के बाद रेलवे व जूनियर असिस्टेंट का पद ज्वाइन ही नही किया।
अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता व भाइयों को दिया है।पिता ताडकनाथ शुक्ल पेशे से किसान व माता गृहिणी है।इनकी सफलता पर रामजी शुक्ल,रमेश शुक्ल,श्याम शुक्ला ने खुशी जताई है।