बहू पर बेटे को जहर देकर मार डालने का आरोप
बस्ती। जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के ग्राम मनौढी में नसीबुल्लाह ने अपने बेटे मतिबुल्लाह की जहर देकर हत्या कर दिए जाने का आरोप उसकी पत्नी समेत दो लोगों पर लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बहू हफीजुन्निशा व बड़की करमहिया निवासी हैदर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।