व्यापारी समाज की रीढ़ होता है: राजेन्द्र नाथ तिवारी
बस्ती। बस्ती अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से संबध पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल बस्ती द्वारा 31वां स्थापना दिवस पचपेडिया स्थित डीपीएस स्कूल के प्रांगण में आयोजन किया गया। मुख्यागत बस्ती मण्डल सहकारी समिति के चेयरमैन राजेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि व्यापारी समाज की रीढ़ होता है।
किसान उत्पादन करता है पर वितरण का कार्य व्यापारी ही करता है। श्री तिवारी ने कहा कि उत्पादन का समय से रखरखाव और वितरण समय से न होने पर उत्पाद खराब हो जाता है। इसलिए मैं कहता हूं किसान और व्यापारी एक दुसरे के पूरक हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष अमर मणि पाण्डेय ने कहा कि व्यापारी दिन रात मेहनत करके केवल अपना पोषण नहीं करता है बल्कि देश के विकास में योगदान देता है, देश के विकास में व्यापारी समाज की अहम भुमिका होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुबास शुक्ल ने कहा कि तीन सितंबर व्यापारी दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिवस व्यापारीयों के लिए उत्साह और उमंग का दिन होना चाहिए श्री शुक्ल ने कहा कि जिस प्रकार हम नववर्ष मनाते हैं।
अनेक दिवस को परिवार और मित्रों के साथ आनन्द पूर्वक मनाते हैं इसी प्रकार इस व्यापारी दिवस को भी अपने व्यापारी भाईयों के साथ मिलकर मनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी तथा महामंत्री ब्रजेश सिंह मुन्ना ने किया। कार्यक्रम में हरविंदर पाल सिंह,एल के पाण्डेय, राजाराम जी, रमेश सिंह, गिरधारी लाल साहू, अजय सोनी, प्रमोद गाडियां, विवेक साकेत हुंडई, गोपाल मोदी, ध्रुव कशौधन, सुनील सोनी, राजीव पाण्डेय, नीरज , विक्की जायसवाल, श्री भागवन्त जी, चुनमुन लाल जी, राकेश त्रिपाठी, धीरज सरीन, मनोज सिंह,सरदार कुलविंदर सिंह जेम्स , को अंगवस्त्र देकर सम्मानित जय राजभर, विक्की जायसवाल, राजनाथ श्रीवास्तव, पंकज विश्वकर्मा,नजीरुल हसन, राम सरन गुप्ता, सर्वेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, सुरेश पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, सत्यपाल सिंह, मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।