छात्राओं की फोटो प्रसारित कर लिखी अश्लील टिप्पणी
अंबेडकर नगर : साइबर अपराधी छात्राओं को निशाना बना रहे है। उनकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर डालकर अश्लील शब्द लिखकर बदनाम कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने इंटरनेट मीडिया पर बने ग्रुप के विरुद्ध तहरीर दिया है।
जिले के जलालपुर के एक विद्यालय की कई छात्राओं की फोटो इंटरनेट मीडिया के ग्रुप पर साइबर अपराधियों द्वारा पोस्ट की जा रहा है। इन सभी फोटो पर अश्लील टिप्पणी लिख दी गई। अपने जीवन के साथ किए जा खिलवाड़ की जानकारी विद्यालय को दी। प्रधानाचार्य अन्य कर्मियों के साथ कोतवाली पहुंचकर निरीक्षक से मुलाकात की।
इंटरनेट मीडिया की स्क्रीन शॉर्ट लेकर तहरीर दिया। निरीक्षक ने बताया कि आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।