युवती से दुष्कर्म, मतांतरण का दबाव बनाया
टांडा। युवती को प्रेम जाल में फंसाकर मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। मतांतरण का दबाव बनाया व धोखा देकर डेढ़ लाख भी हड़प लिए।
बसखारी के एक गांव की युवती धार्मिक स्थल पर दर्शन पूजन को गई थी। तत्समय मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने नाम अविनाश मौर्य बताया और युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। बातचीत के दौरान प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाता रहा। युवक अपने घर सम्मनपुर के कटघर गांव ले गया। युवती को युवक के मुसलमान होने की जानकारी हुई तथा असली नाम अली अकबर पता चला। युवती रोने लगी तो अली अकबर की मां मुशर्रफ बानो, पिता अशफाक हुसैन, भाई अली असगर,बहन अमीना, रुकैया वानो, बहनोई अर्शी हुसैन, साहब अब्बास, सामू ने युवती को जबरन घर के अंदर ले गए, जहां पहले से मौलाना मौजूद थे।
कहा कि मतांतरण करके मुसलमान बन जाओ और अल्लाह की इबादत करो। युवती का जबरन मतांतरण कराने लगे। विरोध पर मारापीटा। अली अकबर ने युवती को शांत कराते हुए उसको कचहरी अकबरपुर लेकर आया और फोन से अपने कुछ दोस्तों को बुलाकर स्टांप पेपर पर शादीनामा पर अपना नाम अविनाश मौर्य उर्फ अली अकबर लिखाया। इसके बाद टांडा में किराये के कमरे में रहने लगा। युवती गर्भवती हो गई।
इस बीच जरूरत बताकर करीब डेढ़ लाख रुपये भी हड़प लिए। अली अकबर मतांतरण के बाबत आवश्यक कागजात लेने के बहाने घर गया और वापस नहीं आया। युवती ने सम्मनपुर थाने में तहरीर दी। आरोपितों ने युवती को विश्वास में लेकर एक लाख रुपये ट्रांसफर कराए। तलाकनामा पर हस्ताक्षर करा लिया। युवती ने टांडा पुलिस को तहरीर दी है।
निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।