टर्मिनल के खराबी के चलते झुलसा था लाइनमैन श्रवण...
बस्ती। जिले के थाना क्षेत्र खजूहा फीडर के टर्मिनल में खराबी के कारण संविदा लाइनमैन झुलस गया था।
जूनियर इंजीनियर राजितराम ने बताया की बुधवार को मैकेनिकल जांच में टर्मिनल में खराबी की पुष्टि हुई। खराब टर्मिनल को ठीक कराया जा रहा है। कप्तानगंज क्षेत्र के नेवादा के रहने वाले श्रवण कुमार कप्तानगंज विद्युत उपकेंद्र के खजुहा फीडर पर संविदा लाइनमैन पद पर तैनात हैं।
24 अगस्त की दोपहर में शटडाउन लेकर फाल्ट ठीक करने रैजल गांव के पूरब नलकूप के पास गए थे। जहां दोपहर करीब 2:30 बजे खंभे पर चढ़कर फ्यूज जोड़ रहे थे, तभी अचानक उन्हें बिजली का झटका लगा और पैर झुलस गया। इससे वह खंभे से गिरकर घायल हो गए थे। पीड़ित लाइनमैन का इलाज चल रहा है।