भुगतान की मांग को लेकर सहारा जमाकर्ताओं ने प्रदर्शन कर वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन
बयान देने की जगह भुगतान दिलाने की पहल करेे केन्द्रीय वित्त मंत्री-अभय देव शुक्ला
बस्ती। गुरूवार को सहारा निवेशको का डूबा धन दिलाये जाने की मांग को लेकर संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले शास्त्री चौक के समीप राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ला के नेतृत्व में संगठन से जुड़े लोगों ने सहारा में जमाकर्ताओं के धरना दिया। धरने के बाद अपर जिलाधिकारी के माध्यम से केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में बस्ती जिले सहित देश भर के सहारा निवेशकों का पैसा वापस किए जाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
ज्ञापन देने के संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ला ने कहा कि देशभर के सहारा पीड़ितों का एक बड़ा गंभीर मुद्दा है, जमाकर्ताओं को उनका बकाया भुगतान दिलाने के लिये 29 नवम्बर तक चरणबद्ध ढंग से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बताया देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के बाद जमाकर्ताओं में आक्रोश है। देश की वित्तमंत्री ने कहा कि मेरे पास पैसे हैं कागज ले आओ और पैसे ले जाओ, लेकिन देशभर के लोगों ने विगत पांच सालों से बड़े पैमाने पर आंदोलन देशभर में किया, वित्तमंत्री के बयान और देश के गृह मंत्री के तमाम बयानों का विरोधाभास स्पष्ट रूप से दिखता है। कहा कि केन्द्र सरकार के मंत्री बयान देने की जगह जमाकर्ताओं का धन दिलाने की दिशा में पहल करें। जमाकर्ताओं को अब संदेह होने लगा है कि केन्द्र सरकार सहारा को संरक्षण देकर उसे बचा रही है। ऐसे में तो गरीब जमाकर्ताओं का करोड़ो रूपया डूब जायेगा।
कहा कि वित्तमंत्री कागज मांग रही हैं, देश के गृहमंत्री ने तमाम मंचों से कहा और एक सीआरसी पोर्टल का गठन किया ताकि देश के निवेशकों के पैसे का भुगतान हो पाए, जब देश भर में हम लोगों ने आंदोलन करके उनको जगाने का काम किया, उस पोर्टल में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया, अपना आधार कार्ड दे दिया, पैन कार्ड दे दिया, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी दे दी और बॉडों की तमाम फोटो कापियां जो सहारा के प्रबंधन तंत्र ने उनको जारी किया था। कहा कि जब दबाव पड़ता है तो देश की वित्तमंत्री संसद में कहती हैं कि कागज ले आओ और पैसा ले जाओ अब समझ में ये नहीं आता है कि अब वो कौन सा कागज मांग रही हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, राम प्रकाश पाठक, जितेंद्र सिंह, भास्कर प्रसाद, परमानन्द यादव, कुशल जैन, सतीश कुमार, अखिलेश सिंह, अभिषेक मिश्रा, राजेश प्रसाद, डी.के. पाण्डेय, शीतला त्रिपाठी, मनोज कुमार यादव, आशाराम, वीरेन्द्र चौधरी, शिवानी जैन, बब्लू पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, मोहित कुमार, कादिर खान, कुसुम अग्रवाल, सुनील उपाध्याय, दिनेश कुमार, सुनील पाल, विशाल, अमित गोंड, राहुल पाण्डेय, धर्मपाल आदि मौजूद रहे।