एम्स गोरखपुर में दूरबीन विधि से हुआ हार्निया का आपरेशन
गोरखपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दूरबीन विधि से महिला के हार्निया का आपरेशन किया गया है। महिला ठीक है और उसे 24 घंटे बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया।
आजमगढ़ जिले की मूल निवासी महिला दिल्ली में रहती हैं। छह महीने पहले उनके पेट में दर्द होने के साथ ही नाभि के पास उभार आने लगा था। हाल के दिनों में दर्द बढ़ने पर स्वजन ने दिल्ली के अस्पताल में दिखाने की कोशिश की लेकिन कोलकाता की घटना के कारण उपचार नहीं मिल सका। स्वजन महिला को लेकर एम्स गोरखपुर आ गए। यहां सर्जरी विभाग में डा. हरिकेश यादव को दिखाया। परीक्षण के बाद डा. हरिकेश यादव ने दूरबीन विधि से आपरेशन का निर्णय लिया।
सांकेतिक फोटो |
बताया कि हार्निया 12 सेंटीमीटर का था। दूरबीन विधि से तकरीबन 1:30 घंटे में आपरेशन किया गया। चीरा विधि में ऐसे आपरेशन में तीन से साढ़े तीन घंटे का समय लग जाता है। इसे अम्बिलिकल हर्निया कहते हैं। महिला के पति ने भी एम्स गोरखपुर में दूरबीन विधि से हार्निया का सफल आपरेशन कराया है।
इससे उनका विश्वास बढ़ा है। कारपोरेट हास्पिटल इस तरह के आपरेशन के दो लाख रुपये तक लेते हैं। एम्स गोरखपुर में चंद रुपयों में आपरेशन हो गया। सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता व डा. धर्मेंद्र कुमार पीपल के मार्गदर्शन में टीम में सीनियर रेजिडेंट डा. रवि प्रकाश, जूनियर रेजिडेंट डा. ऐश्वर्या, एनेस्थीसिया की टीम में डा. भूपेंद्र, सीनियर रेजिडेंट डा. अंकिता, नर्सिंग टीम में सुस्मिता मौजूद रहीं।
यह हैं कारण : पेट की दीवारों अतिरिक्त दबाव, पर अम्बिलिकल कार्ड को काटने के बाद पेट की मांसपेशियों का ठीक से बंद न होना, पेट का आपरेशन लंबे समय से खांसी आना आदि।