Lok Sabha Elections: भैंस पर नामांकन करने निकले थे नेता जी, रास्ते से गायब हुए प्रस्तावक..

 भैंस पर नामांकन करने निकले थे नेता जी, रास्ते से गायब हुए प्रस्तावक

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक नेता जी ने सांसद बनने की ठान लिया। आनन-फानन में चुनान लड़ने का ऐलान कर दिया।   नेता जी ने आव देखा न ताव निर्दलीय नामांकन के लिए घर से निकल पड़े।  उनके साथ गांव के लोग भी जुट गए। 

   निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेता जी का नाम अब्दुल गफ्फार खान हैं।  ये बस्ती जिले के गोभियापार  गांव के रहने वाले हैं। 

 अब्दुल गफ्फार खान अजीबो-गरीब तरीके से अपना पर्चा भरने के लिए भैंस पर बैठ गए और जिला कलेक्ट्रेट की तरफ निकल पड़े. नेता जी के साथ दुर्भाग्य ये रहा कि बीच रास्ते में ही उनके प्रस्तावक गायब हो गए।  नेता जी का सांसद बनने का सपना वहीं चकनाचूर हो गया। अब्दुल गफ्फार पेशे से हार्ड वेयर की दुकान चलाते है।  इस बार वे भी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415331761