महिला राजस्व अधिकारी ने साथी अफसर पर लगाए गंभीर आरोप
यूपी/बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तैनात एक महिला राजस्व अधिकारी ने अपने विभागीय समकक्ष अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला अधिकारी गोरखपुर की रहने बाली है।
मामला दीपावली से एक दिन पूर्व घर में घुसकर अभद्र बर्ताव करने का है। इस मामले की शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से की गई है। इस प्रकरण में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है। प्रशासनिक स्तर पर एसडीएम सदर और पुलिस के स्तर पर सीओ प्रकरण की जांच कर रहे है। इस बावत शिकायत कोतवाली पुलिस तक भी पहुंची है। कोतवाली पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला दो अधिकारियों के बीच का होने के कारण अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। इस मामले में महिला राजस्व अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। सूत्रों के मुताबिक डीएम ने महिला पुलिस अफसर की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। जांच टीम में दो अधिशासी अधिकारी भी महिला हैं। उधर एसडीएम ने तहसीलदार की अगुवाई में जांच टीम गठित की है। बताया जा रहा है कि टीम को शुक्रवार को जांच रिपोर्ट सौंपनी है।