मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
तबरेज आलम
बनकटी/बस्ती: मतदाता जागरूकता को लेकर नगर पंचायत बनकटी के कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इंजीनियर अरविंद पाल ने मतदाता जागरूकता को लेकर मतदाताओं से मत करने की अपील कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान बताया की मतदाताओं की जागरूकता से लोकतंत्र का भविष्य निर्धारित होता है। प्रत्येक मतदाता को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए । प्रधानाचार्या शशिबाला पंत ने कहा कि लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को बिना भय या पक्षपात के अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।
मतदाता जागरूकता के हस्ताक्षर अभियान में जागरूक ग्रामीण हस्ताक्षर अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मौके पर अतुल पाल, भोलूपाल, विवेकानंद शुक्ला, चंदन पाल, प्रवेश, बैभव यादव आदि लोग मौजूद हैं