न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है युवक
बस्ती– बस्ती जनपद के गौर थाना अंतर्गत ग्राम सांवडीह के निवासी सुधाकर चौधरी का आरोप है कि हाई कोर्ट का स्टे होने के बावजूद भी गांव के दबंगों द्वारा हमारे खेत की खड़ी फसल को जोत दिया गया। और जब मैं अपनी शिकायत लेकर थाने पर जाता हूं तो हेड कांस्टेबल धीरेंद्र दुबे मुझे बार-बार धमकी देते हैं कि तुम्हें फर्जी मुकदमा में फसा दूंगा और थाना प्रभारी से नहीं मिलने दूंगा।
इस मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी का कहना है कि हमारे ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर चौधरी जी का जमीनी विवाद है। और इसमें इनको पुलिस प्रशासन द्वारा सहायता नहीं मिल रही है । हाई कोर्ट का यथा स्थिति स्टे होने के बावजूद, जबरन विपक्षियों द्वारा खड़ी फसल को जोता जा रहा है।