Basti News: सुरक्षा-संरक्षा, आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण संपन्न, प्रमाण पत्र वितरित

 सुरक्षा-संरक्षा, आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण संपन्न, प्रमाण पत्र वितरित

बच्चों का सर्वांगीण विकास ही बेसिक शिक्षा का मुख्य उद्देश्य - संजय शुक्ल

बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे पांच दिवसीय दो प्रशिक्षण सुरक्षा - संरक्षा और आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण शुक्रवार को डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल द्वारा प्रमाणपत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ।

   प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र देते हुए डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही बेसिक शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है, जिसमें आप सभी शिक्षकों की अहम भूमिका है। कहा कि प्रशिक्षण सही मायने में तभी सफल होगा जब इसका उद्देश पूरा हो अर्थात प्रशिक्षण में सीखी गई विधाओं का उपयोग कक्षा - कक्ष में हो। सुरक्षा एवं संरक्षा तथा आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के अंर्तगत संदर्भदाता स्कंद कुमार मिश्र, लल्लन चंद्र त्रिपाठी, राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ शिव प्रसाद, रवीश कुमार मिश्र, हरिकेश प्रजापति, बृजेश गुप्ता, वंशराज गुप्ता, श्रुति त्रिपाठी, अमित वर्मा ने गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, हिंदी, सड़क सुरक्षा, कानूनी प्रावधान, शिकायत निवारण, व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में बड़े ही रोचक ढंग से बताया। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न समूहों में प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। कई प्रतिभागियों में निपुण, स्वच्छता आदि से  संबंधित गीत भी प्रस्तुत किए गए। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता रविनाथ त्रिपाठी तथा कल्याण पाण्डेय ने बताया कि विभाग के गाइडलाइन के अनुसार बेहतर ढंग से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया है। कहा कि इस प्रशिक्षण से जनपद के बेसिक शिक्षा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।

  इस अवसर पर डॉ गोविंद, ऋचा शुक्ला, कुलदीप चौधरी, अजय प्रकाश मौर्य, सरिता चौधरी, वन्दना चौधरी, वर्षा पटेल, अमनसेन, मो. इमरान, सुरभि ओझा, राम बरन चौहान, राहुल उपाध्याय, वैभव मिश्र, जीतेंद्र वरुण, करुणेश पाण्डेय, साकेत मिश्र, नरेन्द्र वर्मा, मनीष पाण्डेय, यशपाल सिंह, श्रीकान्त उपाध्याय, पवन वर्मा, मनमोहन यादव, मनोज शुक्ल, रजनीश मिश्र, शुभेंदु सिंह, दीपिका सिंह, रीता सिंह, नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415331761