कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल सत्येंद्र नाथ द्विवेदी एक बार फिर निलंबित
बस्ती। जिले के तहसील क्षेत्र बस्ती सदर उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र के करवाई में गणेशपुर में कार्यरत लेखपाल सत्येंद्र नाथ द्विवेदी को कार्यों में लापरवाही के चलते निलंबित होना पड़ा। निलंबन के दौरान रजिस्ट्रार कार्यालय से किये गए सम्बद्ध।
बता दे पुरानी बस्ती में मंदिर विवाद में कुछ दिन पूर्व ही निलंबित होना पड़ा था। अब एक बार फिर लेखपाल सत्येंद्र नाथ द्विवेदी कार्यों में लापरवाही के चलते विभागीय कार्रवाई के चपेट में आ गए। लेखपाल साहब अभी कुछ दिन पूर्व ही मामले से बहाल हुए थे।
इससे पूर्व पुरानी बस्ती में अपने तैनाती के दौरान मंदिर गिराने के दौरान चर्चा में आया और नायब तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर संलिप्तता के कारण निलंबित किया गया था तथा कार्यालय में सम्बद्ध कर दिया गया था।