Basti News: श्री गंगा कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

 श्री गंगा कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

27 नवंबर को होगा पशुपतिनाथ जी का जलाभिषेक - रावल शिव प्रकाश जी

हरैया। श्री गंगा कलश यात्रा का हाईवे स्थित संसारीपुर चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार को गंगोत्री धाम से चलकर नेपाल स्थित काठमांडू के पशुपतिनाथ जी के जलाभिषेक के लिए जाने वाली श्री गंगा कलश यात्रा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत के साथ ही विधि - विधान से पूजन और आरती किया गया।

  गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज ने कहा कि श्री गंगा कलश यात्रा पूर्व काल से चली आ रही सनातन वैदिक परंपरा है। गंगोत्री धाम के पटाक्षेप के दिन प्रत्येक वर्ष गंगा जी का दिव्य कलश भरा जाता है जो कि विश्व का सबसे बड़ा कलश है जिसकी क्षमता 800 लीटर से ज्यादा है। कहा कि इस कलश के जल से हम श्री गंगा कलश यात्रा के माध्यम से विश्व कल्याण हेतु समस्त धर्मालंबियों के सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए श्री पशुपतिनाथ का जलाभिषेक करते हैं। यह यात्रा 15 नवंबर को गंगोत्री धाम से प्रारंभ हुई है जो की 27 नवंबर को नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ जी के जलाभिषेक के उपरांत संपन्न होगी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि गंगोत्री धाम मां गंगा का उद्गम स्थल है। आज गंगोत्री से लाए गए कलश को स्पर्श करने मात्र से ही गंगोत्री धाम के दर्शन की अनुभूति प्राप्त होती है। गंगाजल को शिवालय में अर्पित करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

  श्री गंगा कलश यात्रा के स्वागत में तहसीलदार हरैया अनुराग सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सिंगार ओझा, विश्वनाथ ओझा, अम्बिका प्रसाद ओझा, लक्ष्मीकांत ओझा, बार एसोसिएशन हरैया के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदम्बा प्रसाद ओझा, कृपा शंकर ओझा, प्रेम शंकर ओझा, रवीश मिश्र, सन्तोष शुक्ल, शिवशंकर, गुड्डू सिंह, आलम चौधरी, भल्लू आदि शामिल रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415331761