Basti News: शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कप्तानगंज में लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कप्तानगंज में लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

बस्ती।  नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नं 10 आदिशक्ति नगर टिनिच रोड राज चिल्ड्रंस स्कूल के बगल सोमवार को डिवाइन लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि चौधरी राजेश निराला जी द्वारा फीता काटकर किया गया। लाइब्रेरी में सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरे और पानी के लिए आरओ वाटर लगाया है। लाइब्रेरी में अखबार, मैगजीन, ऐतिहासिक पुस्तकें, कानूनी पुस्तकें सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

लाइब्रेरी में 75 छात्र छात्राओं के बैठने की व्यवस्था एवं 100 से अधिक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें डिवाइन लाइब्रेरी के डायरेक्टर अमित चौधरी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इस लाइब्रेरी की शुरुआत की जा रही है इसमें हर प्रकार की व्यवस्थाओं से पूर्ण फ्री वाई फाई, मैगजीन, प्रतियोगी परीक्षाओं के नोट्स, हिन्दी- अंग्रेजी सभी प्रकार के समाचार पत्र ऐतिहासिक पुस्तकें आदि उपलब्ध करायें जा रहे हैं।

डिवाइन लाइब्रेरी के संरक्षक कुलदीप चौधरी ने बताया कि लाइब्रेरी शुभारंभ करने का मुख्य उद्देश्य कम्पिटीशन की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को शिक्षा से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं देने का प्रयास किया जाना है। 

इस उद्घाटन समारोह में सहयोगी बृजेश कुमार पाण्डेय, प्रदीप चौधरी, संदीप चतुर्वेदी, अमन शर्मा,अंकित चौधरी, सूरज चौधरी,पवन,आशीष चौधरी, अभिषेक, रंजीत, मनोज, आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415331761