Basti News: दवा समझ दो बहनों ने पिया जहर, एक की दर्दनाक मौत..

दवा समझ दो बहनों ने पिया जहर, एक की दर्दनाक मौत..

बस्ती। जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मेढ़ा मझारी गांव की में मंगलवार की रात दो सगी बहनों ने छ गैस की दवा (एंटासिड) समझ कर रा अनाज में रखने वाली जहरीली दवा बों पानी में घोलकर पी ली। हालत बिगड़ने पी पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। बड़ी बहन की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई। छोटी बहन खतरे से बाहर है। 



मेढ़ा मझारी गांव निवासी अभय चौधरी की बेटी प्रियंका उर्फ रिया (16) और अन्नू (14) को मंगलवार की रात अचानक पेट मे दर्द होने लगा। बताया जा रहा है कि दोनों बहनों ने घर में रखी अनाज में रखने वाली दवा को गैस की दवा समझ कर पानी में घोल कर पी लिया। थोड़ी देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन घबरा गए। 


पूछने पर जानकारी हुई कि दोनों ने दवा समझ कर जहरीला पदार्थ पी लिया है। परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले ने शव को कब्जे में ले लिया है। गए। प्रियंका की हालत ज्यादा खराब देख डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया और अन्नू को वहीं भर्ती कर लिया। 


गोरखपुर पहुंचने से पहले ही प्रियंका की मौत हो गई। अन्नू की हालत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रियंका कक्षा नौ और अन्नू कक्षा आठ की छात्रा थी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415331761