दबंगों ने उखाड़ दिये पैमाइश के पत्थरः लगाया न्याय की गुहार
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में स्थित गाटा संख्या 89/0.106 हेक्टेयर की भूमि पर पैमाइश के बाद उखाड़कर फेक देने और धमकी देने का मामला सामने आया है।
अम्बेडकरनगर जनपद के हयातगंज हनुमानगढी चौक थाना टाण्डा निवासी अमरजीत पुत्र रामकुबेर ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित पत्र एडशिनल एस.पी. को सौंपकर न्याय की मांग।
अमरजीत ने पत्र में कहा है कि हर्रैया तहसील क्षेत्र के चौखड़ा गांव में गाटा संख्या 89/0.106 हेक्टेयर की उसकी भूमि है। उप जिलाधिकारी के आदेश पर भूमि की पैमाइश कराकर पत्थरों से चिन्हांकन करा दिया गया। इसके बाद वे लोग अपने घर चले गये। बाद में पता चला कि विपक्षी श्याम सुन्दर पुत्र अज्ञात ने चिन्हित पत्थरों को उखाड़कर फेेंक दिया। सूचना मिलने पर जब अमरजीत अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे तो श्याम सुन्दर आदि ने गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दिया। अमरजीत ने बताया कि एडशिनल एस.पी. दीपेन्द्रनाथ चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।