जबरन निर्माण करने के मामले में उपजिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
बस्ती। जिले के थाना क्षेत्र कलवारी के ग्राम पंचायत करमी बुजुर्ग के नबी रहम पुत्र वकील अहमद द्वारा पुश्तैनी मकान ने आरोप लगाया की मेरी पुश्तैनी मकान सहन कब्जा है। जिस पर शाह मोहम्मद पुत्र सूबेखान व रुखसाना पत्नी शाह मोहम्मद का भी मकान सहन स्थित है। जो की मकान सहन पूरब तरफ है उसके बाद खडन्जा स्थित है।
मकान के दक्षिण तरफ सटा मकान वो सहन पूरब तर विपक्षी का स्थित है। दोनों लोगो का आना-जाना मकान से निकलकर सहन होते ही खडन्जे प आते-जाते है। परन्तु विपक्षीगण शाह मोहम्मद पुत्र सूबैखान व रूकसाना पत्नी शाह मोहम्म के मकान के साम उत्तर दक्षिण में जबरन दीवाल बनाकर अवैध कब्जा कर रहें है। जिससे मकान से निकलने सहन से होते हुये खडन्जे पर जाने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता ने बताया की रोजी-रोटी के सिल-सि से मुम्बई में रहते हैं।
पीड़िता ने उपजिलाधिकारी बस्ती सदर से न्याय की गुहार लगाते हुए अवैध निर्माण रोकवाने की मांग किया।