पुलिस ने जुआ खेलते हुए 17 लोगों को किया गिरफ्तार, 1,30,540 की नकदी भी बरामद
यूपी/ बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला के थाना क्षेत्र कप्तानगंज में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 17 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कब्जे से ताश के पत्ते और एक लाख तीस हजार पांच सौ चालीस रुपए की नकदी भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही कि गई।
सांकेतिक तस्वीर |
बता दे कप्तानगंज थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र देखभाल हेतु रात्रि गस्त में महाराज चौकी प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि महाराजगंज कस्बे में स्थित बडौदा यू पी ग्रामीण बैंक के पास आरा मशीन के पीछे खेली जा रही है इस सूचना पर थाना कप्तानगंज टीम द्वारा मौके छापामारी की गई।
गिरफ्तार
पिंटू वर्मा पुत्र स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद , डब्लू पुत्र दुखीराम, विनोद कुमार पुत्र रामदीन निवासी तेलियाडीह उम्र 49 वर्ष, इंद्रदेव पुत्र ओमप्रकाश निवासी पिकौरा सानी उम्र 24 वर्ष, पंकज कुमार पुत्र राम केवल, बुझारत पुत्र राम केवल, अमर सेन पुत्र सत्य प्रकाश, शिवानंद पुत्र रामचंद्र, रामकिशोर पुत्र रामदीन, संजय कुमार पुत्र रामसेवक, राजेश कुमार पुत्र पुरुषोत्तम लाल, बृजेश कुमार पुत्र झिनकान, सत्य प्रकाश पुत्र स्वर्गीय राम किशोर, राजेंद्र प्रसाद पुत्र हरिराम निवासी पिकौरा सानी, फिरोज अहमद पुत्र जुबेर अहमद, धर्मेंद्र कुमार पुत्र संतराम, शिवकुमार पुत्र भगवानदीन को गिरफ्तार किया।
बरामदगी की गई।
दो गड्डी (104) तास के पत्ते , नब्बे हजार पांच सौ रुपया माल फड़ व 40040 रुपया जमा तलाशी (कुल एक लाख तीस हजार पांच सौ चालीस रुपया)
गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी महाराजगंज उ0नि0 पंकज कुमार त्यागी, उ0नि0 जावेद खान, का0एस पी चौहान, का0 रमेश चौहान, का0 यशवंत यादव, का0 काशी कुमार, का0 अर्जुन यादव, का0 गणेश कुमार रहे।